The final match of the World Test Championship will be played between India and New Zealand on 18 June. Fans are eagerly waiting for this match. But there is a shadow of rain on the match. It is reported that three out of five of the final test matches may rain. In view of this, the ICC has already started working on Reserve Day.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) का फाइनल मुकाबला 18 जून को भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा. फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन मैच पर बारिश (Weather alert) का छाया मंडरा रहा है. खबर है कि फाइनल टेस्ट मैच के पांच में तीन दिन बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए आईसीसी (ICC) ने अभी से रिजर्व डे पर काम करना शुरू कर दिया है.
#WTCFinal2021 #ICC #IndiaVsNewZealand